पंचकूला: पिंजौर में सीवरेज में डूबने के चलते बच्ची की मौत होने की दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बरसात के कारण यह हादसा हुआ है। जिसमे 10 साल की बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
बताया जा रहा है कि बच्ची अचानक सीवरेज के अंदर गिर गई। जिसके बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर बच्ची को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसके बाद बच्ची को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।