नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई गई है। अब तक पार्टी ने कुल 29 उम्मीदवार उतार दिए हैं। इस लिस्ट से यह साफ हो गया है कि अब कांग्रेस के साथ उसका गठबंधन होना मुशकिल है। हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।
आप पार्टी ने सढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बरवाला से प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला के नाम पर मोहर लगाई है।