हरियाणाः हरियाणा में इलेक्शन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है माहौल भी लगातार गर्म होता जा रहा है। उम्मीदावर वोटों के लिए लोगों के बीच जा रहे है, वहीं चुनाव प्रचार के बीच लोगों ने नेताओं से हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। जिससे माहौल हर तरफ गर्मता जा रहा है। अंबाला कैंट में भाजपा उम्मीदवार अनिल विज के प्रोग्राम में भारतीय किसान यूनियन (भगत सिंह गुट) से जुड़े ग्रामीणों ने हंगामा किया। उचाना में ग्रामीणों ने दुष्यंत चौटाला की गाड़ी घेर ली। जिसके बाद किसानों ने जमकर नारेबाजी की। जहां तक की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली है। हरियाणा के उचाना में पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (JJP) के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला को भी छातर गांव में विरोध का समाना करना पड़ा।