अंबालाः हरियाणा के शुरुआती रुझानों में पहले पिछड़ रही भाजपा ने धीरे-धीरे नतीजे जारी होने के दौरान गेम को पलटना शुरू कर दिया है। 2.15 घंटे के बाद जारी हुए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पछाड़कर अब भाजपा बहुमत के आंकड़े को छू रही है। ऐसे में भाजपा 47 सीटों पर और कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं पानीपत शहरी विधानसभा के काउंटिंग रोक दी गई है।
ये काउंटिंग कांग्रेस एजेंट की ओर से रुकवाई गई है। कांग्रेस एजेंट ने मशीनों में धांधली होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस एजेंट का आरोप है कि जिन मशीनों में बैटरी 99% से ज्यादा दिखाई गई उन मशीनों में बीजेपी के 65% से अधिक वोट दिखाए जा रहे हैं इसलिए काउंटिंग रुकवाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र शाह काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे हैं। कांग्रेस एजेंट ने चुनाव आयोग को शिकायत की गई।