विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के बाहर सुबह साढ़े आठ से दस बजे तक नजर आएगी पुलिस
ऊना/सुशील पंडित: डीएसपी मोहन रावत और थाना प्रभारी सुनील संख्यांन के नेतृत्व में पुलिस थाना हरोली की टीम ने नए वर्ष के आगमन पर एक नई शुरुआत की है ,इसके तहत हरोली पुलिस अगले 3 महीने तक लगातार सुबह साढ़े आठ से लेकर दस बजे तक विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के बाहर, स्कूली बच्चों ,स्कूली बसों के ड्राइवर और स्कूल जा रहे माता-पिता, अभिभावकों को गाइड करते दिखेगी।
नियमों की अवेहलना करने वाले चालकों को पहले 3 महीने तक समझाया जाएगा हेलमेट की आवश्यकता क्यों है ,कितना आवश्यक है हेलमेट लगाना, बिना नंबर प्लेट बाइक जो युवा प्रयोग रहे हैं ,क्यों नंबर लगाना आवश्यक है ,साइलेंसर फटा बुलेट , कुछ युवा प्रयोग कर रहे हैं, उन सभी को गाइड करने,सुधार करने के लिए नियमों की अनदेखी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है । बहुत सारे अभिभावक सुबह बच्चों को अपने बाइक, स्कूटी पर बिना हेलमेट नजर आते हैं, बहुत सारे बच्चे भी अपनी मां-बाप की इजाजत या बिना इजाजत के कई बार स्कूटी और बाइक नाबालिग होने के बावजूद चलाते हैं, इन सभी बातों को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया गया है ।
हरोली क्षेत्र पंजाब के साथ सटा होने के कारण पंजाब का टच रखता है जिस कारण बहुत से लोग जाने अनजाने में नियमों की पालना नहीं करते, खासकर हेलमेट पहनने से बेहद परहेज करते हैं । पुलिस ने कई जगह चालान करने वाले कैमरे भी लगवाए हैं उसके बावजूद कुछ युवा चालान से बचने के लिए अपने नंबर प्लेट तक अपनी बाइक पर लगाना उचित नहीं समझ रहे जिनको देखकर अब पुलिस सख्ती बरतने जा रही है।