नशामुक्त ऊना अभियान के तहत धर्मपुर पंचायत ने कहा नशे को न जिन्दगी को हां : अनीता शर्मा
ऊना सुशील पंडित: ग्राम पंचायत धरमपुर ने भी हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की। अनीता शर्मा ने कहा कि माननीय जिलाधीश राघव शर्मा जी का विशेष संदेश हर घर दस्तक देकर सब लोगो तक पहुंचाया जाएगा। ताकि उन्हें नशा मुक्त ऊना अभियान के बारे में अच्छे से जानकारी मिल पाए l माहोल बनाने की जरूरत है सब मिलकर बनाएंगे तो जरूर नशा मुक्त ऊना अभियान सफल होगा l पहाड़ी क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में कई बार लोग नशे से बचाव के तरीकों से अवगत नही होते हैं जिसकी वजह से आम लोग नशे से पीड़ित अपने लोगो का नशे से बचाव नहीं कर पा रहे हैं, इसीलिए जिला प्रशासन ने हर घर दस्तक अभियान को चलाया है कि नशे से कैसे बचाव किया जा सकता है , ये जानकारी हर आमजन तक पहुंचाने के लिए हर घर दस्तक दी जाएगी। साथ ही आए जतिंदर कुमार तहसील कल्याण अधिकारी ने कहा कि हमे अपने बच्चों के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उसके परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करना जरूरी है, ताकि बच्चे नशे से दूर रह पाएं।
अनीता शर्मा ने स्वयं नशामुक्त ऊना अभियान के हर घर दस्तक अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाया है उनके साथ स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुभद्रा देवी एवं उप प्रधान राजीव शर्मा ने पंचायत टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ घर घर जाकर दस्तक दी और लोगो से अपील की कि नशामुक्त अभियान में जुड़कर समाज और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करें। इस मौके पर साथ लगते सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल अमृत राणा , अध्यापक प्रदीप, शिंदो एवं डीपी संजय स्कूल के छात्रों के साथ मोजूद रहे और वार्ड पंच शीला देवी,सीमा ,सुनीता और पूनम देवी साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशावर्कर भी मोजूद रही पंचायत सेक्रेटरी मधुकिरण और नशामुक्त ऊना अभियान की टीम से हारोली ब्लॉक के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जयेंद्र हीर , दीपशिखा शर्मा उपस्थित रहीं।