नई दिल्लीः पंजाब में 14 आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने दबोच लिया है। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा भी मोस्ट वांटेड था। हैप्पी पासिया पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमलों का मुख्य आरोपी है। पंजाब पुलिस और एनआईए लगातार इस आतंकी के अमेरिका में होने का दावा करती रही है। हैप्पी पासिया पाकिस्तान के बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एनआईए ने 5 लाख का पुरस्कार रखा हुआ है।
हैप्पी पासिया उस समय चर्चा में आया था जब उसने चंडीगढ़ में एक पुलिस अधिकारी के घर पर ग्रेनेड से हमला करवाया और इसकी जिम्मेदारी उसने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल कर ली। हैप्पी पासिया पंजाब में युवाओं को पैसे का लालच देकर आतंकी हमलों में इस्तेमाल करता था और उससे हमले करवाता था। हैप्पी पासिया ने ही चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड हमले और जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी रिन्दा के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
उसके खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। थानों पर हमले के मामले में पासिया के अलावा आतंकी जीवन फौजी की भूमिका भी सामने आई थी, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है। बता दें कि मैट्रिक पास हैप्पी मूलरूप से अमृतसर जिले के रामदास पुलिस स्टेशन के तहत पासिया गांव का रहने वाला है। वह 2021 में यूके में रहने वाले अपने आपराधिक साथियों के पास गया, जहां उसने 2020-21 में कुछ महीने बिताए थे। उसके बाद वह मैक्सिको सीमा से अवैध डंकी रूट से अमेरिका चला गया था। वहां वह बब्बर खालसा से जुड़ा और भारत खासकर पंजाब में आतंकी हमले करवाने लगा।