पटना: पटना साहिब गुरुद्वारा को देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। धमकी के बाद गुरुद्वारा और उसके आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब के आधिकारिक ईमेल पर एक संदिग्ध मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लंगर हॉल में चार आरडीएक्स लगाए जाने की बात लिखी गई थी। जैसे ही ईमेल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने पढ़ा, तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जानकारी मिलते ही पटना पुलिस गुरुद्वारा पहुंची और लंगर हॉल में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस जांच में लंगर हॉल में न कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। सिटी एसपी परिचय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गुरुद्वारा परिसर की जांच की। पटना साहिब गुरुद्वारा को मिले धमकी भरे ईमेल में ये लिखा गया था कि ‘विस्फोट से पहले वीवीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाल लिया जाए। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे परिसर को अलर्ट मोड पर रखा गया।
मेल भेजने वाले ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, आईएसआई जिंदाबाद’ के अलावा कई तरह की बातें लिखी हैं। बता दें, इससे पहले पटना सिविल कोर्ट को भी ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मेल में लिखा था कि कोर्ट रूम और कैंपस में 4 आरडीएक्स आईईडी लगाए गए हैं और जजों को शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक बाहर निकालने की चेतावनी दी गई थी। पटना सिविल कोर्ट धमकी मामले की जांच में तमिलनाडु कनेक्शन सामने आया था। धमकी भरे मेल को ‘द्रविड़ियन मॉडल क्लब’ के निवेथा पेथुराज उदयनिधि के नाम से भेजा गया था।