गुरदासपुर : बटाला में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि आज सुबह परिजनों को बच्चे के मृत होने की सूचना मिली। वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी सिंबल बटाला के प्रभारी एएसआई सुखराज सिंह ने बताया कि जसपिंदर कौर पत्नी सुरिंदर सिंह निवासी अमृतसर रोड बाईपास बटाला ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में लिखवाया कि उसके बेटे साहिलप्रीत सिंह को गत दिन उसका दोस्त जसविंदर सिंह निवासी शांती नगर काहनूवाल रोड बटाला श्री दरबार साहिब माथा टेकने जाने के लिए घर से ले गया था। लेकिन आज सुबह उन्हें फोन आया कि उनके बेटे की तबीयत खराब हो गई है।
उन्होंने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा मृत हालत में पड़ा था। जसपिंदर कौर ने पुलिस को दी शिकायत में लिखवाया कि उसे शक है कि उसके बेटे साहिलप्रीत को उसके दोस्त ने कोई जहरीली दवा दी है, जिस कारण उसके बेटे की मौत हो गई है। वहीं चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर जसविंदर सिंह के खिलाफ धारा 105बी.एनएस के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर दिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला रखवा दिया है।