गुरदासपुर। शहर में एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें गुरदासपुर के युवक अवैध हथियारों के साथ धारीवाल के कुछ लोगों को चुनौती दे रहे हैं। वहीं, इस वीडियो में किसी युवक को बदला लेने के लिए खुला चैलेंज भी कर रहें। इस वीडियो में कई युवकों को अवैध हथियारों के साथ देखा जा रहा है।
Punjab: Video of threatening youth with illegal weapons goes viral, watch video#EpicBlockbusterKalki #TriptiiDimri #HinaKhan #BSNL #TwitterX #viral #VIDEO pic.twitter.com/AEMBtOSXEK
— Encounter News (@Encounter_India) June 28, 2024
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि उनके पास अवैध हथियार हैं और वीडियो में एक युवा भगोड़ा भी है।