बटालाः इमीग्रेशन ऑफिस के बाहर पिछली दिनी फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों युवकों के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है और दो कारें भी जब्त की गई हैं। एसएसपी बटाला अश्विनी गोत्याल ने बताया कि 8 जुलाई को नकाबपोश लोगों ने इमीग्रेशन ऑफिस के बाहर फायरिंग की थी।
वहीं घटना के बाद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी, जिससे उनके हाथ में कई सुराग हाथ लगे। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान महकदीप सिंह के रूप में हुई है और वह तरनतारन का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि वारदात को अंजाम देते समय उसके दो साथी भी साथ में थे। जिनकी पहचान जगदीश सिंह और पारस के रूप में हुई और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उन्हें विदेश में रहने वाले उनके एक परिचित दोस्त ने इस घटना को अंजाम देने के लिए मात्र 10 हजार रुपये का लालच दिया था। आगे की जांच जारी है और यह बात भी सामने आई है की मामले में विदेश से फिरौती मांगी गई है। तीनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और भी खुलासे होने की उम्मीद है।