बटाला। श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्किट में कार मोड़ते समय घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 20 जनू का है जो जालंधर राेड पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्किट में कार माेड़ते समय हुए झगड़े में घायल युवक की इलाज के दाैरान हुई माैत हो गई थी। इस मामले में थाना सिटी की पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इंदरदीप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि 20 जून काे उसके चाचा का बेटा हरजीत सिंह व ताया का बेटा जसबीर सिंह अपनी कार से कपड़े खरीदने के लिए गए थे।
इस दाराैन जालंधर राेड पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्किट में उसके चाचा के बेटे हरजीत सिंह ने कार से ताया के बेटे जसबीर सिंह काे उतार दिया। जब वह कार काे पीछे माेड़ने लगा, ताे पीछे खड़ी दूसरी कार के साथ टक्कर हाे गई, जिस पर जसकरण, रिश्तदार व गुरनूर सिंह व करन ने हरजीत सिंह पर अपने-अपने हथियाराें ने जानलेवा हमला करने की नीयत से उसके सिर पर हमला कर दिया।
हमले के बाद उक्त लाेग माैके से फरार हाे गए। बाद में हरजीत सिंह काे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाय गया। लेकिन अब हरजीत सिंह की माैत हाे गई है। जिसको को लेकर पुलिस ने करन, हरप्रीत सिंह व तरविंर सिंह काे गिरफ्तार कर लिया।