बटाला : शहर के तंग बाजार खंडा खोला मोहल्ले में एक गली में देर रात चोर घर में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। चोर इतने शातिर थे कि देर रात घर के मेन गेट पर बने रोशनदान से आए और मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए। परिवार को इस इस बारे पता नही लगा, पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था।
पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात जब उनके घर के बुजुर्ग की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि घर का मेन दरवाजा खुला हुआ है और उन्होंने शोर मचाया। जब परिवार ने उठकर देखा तो दो मोबाइल फोन और घर के अंदर से नकदी चोरी हो गई थी। परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है।
जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना मिली है और उनके द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा और जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।