बटालाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला बटाला के श्री हरगोबिंदपुर से सामने आया है। जहां भीड़ भरे बाजार में देस राज गोल्ड स्मिथ की दुकान पर बाइक सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाई गई। इस घटना के दौरान कोई जानी नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन घटना कोल के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हमलावारों द्वारा चलाई गई गोलियों से दुकान का शीशा टूट गया है। जिसके चलते दुकानदार का बचाव हो गया। वहीं हमलावार वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि उक्तो बाइक सवारों ने मुंह ढके हुए है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द ही युवकों को काबू कर लिया जाएगा।