बेटी को नाना-नानी के पास छोड़ आशिक के साथ भाग गई थी महिला
जालंधरः जिले के भोगपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 6 महीने की नातिन की उसके नाना-नानी ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया, भोगपुर के पास डल्ला गांव के एक व्यक्ति ने गरीबी से तंग आकर अपनी मासूम नातिन अलीजा की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के शव को होशियारपुर के टांडा इलाके में फेंक दिया, जिससे मामला और गंभीर हो गया। घटना को लेकर बच्ची के पिता को पता चल गया जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
मृतक बच्ची के पिता के बयानों और पूछताछ में मिले सबूतों के आधार पर भोगपुर पुलिस ने आरोपी नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक बच्ची की मां की शादी पहले 3 बार हो चुकी है। अब वह अपनी 6 महीने की बच्ची को नाना-नानी के पास छोड़कर आशिक के साथ भाग गई है। बच्ची मां को लेकर रोती रहती थी जिससे परेशान होकर नाना-नानी ने उसकी हत्या कर दी।