संजय सांवरिया करेंगे शिव गुणगान:प्रवीण शर्मा
रामगढ़ धार की पहाड़ियों में बसा यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र
ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धौमेश्वर मंदिर तालमेहड़ा मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर धौम्येश्वर महादेव मंदिर में भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिव भक्तों के लिए यह दिन बेहद खास होगा, क्योंकि इस शुभ अवसर पर पंजाब के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय सांवरिया भोलेनाथ के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी और स्थानीय श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। रामगढ़ धार की पहाड़ियों पर स्थित धौम्येश्वर महादेव मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है, जिससे इसकी भव्यता और अधिक निखर उठी है। मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की आकर्षक सजावट और भक्तों की श्रद्धा इसे और भी दिव्य रूप प्रदान कर रही है।

मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने बताया कि मंदिर की साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से भगवान शिव की आराधना कर सकें। प्रवीण शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। व्रतधारियों के लिए विशेष रूप से फलाहार की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए लंगर स्थल पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मंदिर के हजारों भक्त करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक
ज्ञात रहे हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर धौम्येश्वर महादेव मंदिर में हजारों भक्त जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने के लिए आते हैं। इस बार भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलेंगी। कई श्रद्धालु गंगाजल, बेलपत्र, दूध और शहद से भगवान शिव का अभिषेक करेंगे और उनकी कृपा प्राप्त करेंगे। इस खास अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय सांवरिया शिव भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देंगे। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, संजय सांवरिया के भजनों में शिव महिमा का गुणगान होगा, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होगी।
सदाशिव मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। मंदिर परिसर में जगह-जगह कूड़ेदान लगाए गए हैं, ताकि गंदगी न फैले और सभी भक्त स्वच्छ वातावरण में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकें। महा शिवरात्रि का यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अनूठा संगम होगा। भक्तों की आस्था और मंदिर कमेटी की तैयारियों से यह पर्व यादगार बनने जा रहा है। धौम्येश्वर महादेव मंदिर में गूंजते जयकारों के बीच शिवभक्त अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और भक्ति में लीन हो जाएंगे