स्कूली छात्रों के साथ सफाई अभियान चलाया
बद्दीसचिन बैंसल: ल्यूमिनस के सीएसआर प्रोजेक्ट “इकोवॉरियर” के तहत ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन की ओर से एक कार्यशाला और सफाई अभियान आयोजित किया गया। कार्यशाला में विभिन्न सरकारी स्कूलों के गरीब मेधावी छात्रों ने भाग लिया। यह वही छात्र है जिन्हें ल्यूमिनस की ओर से छात्रवृति प्रदान की जाती है।
बद्दी में आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर ने छात्रों के साथ बिताकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों से पर्यावरण के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्होंने ल्यूमिनस और ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन ने छात्रों को सीड पेन, पेंसिल, रीसाइक्ल्ड पेपर से बनी कॉपियां और रीसाइक्ल्ड प्लास्टिक से बने पेन होल्डर्स प्रदान किए। इन उपहारों का उद्देश्य छात्रों को कचरे के पृथक्करण और उसके सही उपयोग का महत्व समझाना था।
कार्यक्रम में अंकुर वेलफेयर एसोसिएशन ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन से कार्यक्रम अधिकारी ममशाद और सौरभ ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह वर्कशॉप और फील्ड एक्टिविटी छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
वर्कशॉप के बाद ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन ने छात्रों को पौधोरोपण क्षेत्र का दौरा करवाया और उनके साथ एक सफाई अभियान भी आयोजित किया यह पौधारोपण साइट इसी साल बीबीडीए के सहयोग से ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन ने ल्यूमिनस के सीएसआर प्रोजेक्ट इकोवॉरियर के अंतर्गत विकसित की है।
इस साइट पर रीसाइक्ल्ड प्लास्टिक से बनी दो बेंच भी लगाई गई हैं। जो 45 किलोग्राम प्लास्टिक से तैयार की गई हैं। साथ ही, यहां दीवारों पर पेंटिंग का काम भी चल रहा है, जिसका विषय भी पर्यावरणीय स्थिरता है। कार्यक्रम में ल्यूमिनस की ओर से योगराज और शिल्पा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई |