बॉलीवुड: एक्टर गोविंदा को लेकर पिछले दिनों अफवाहें उड़ रही थी कि वो अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने वाले हैं परंतु अब हाल ही में दोनों ने आज गणेश चतुर्थी की पूजा साथ में की है। इन सभी खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें वह साथ में पूजा करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पैप्स को मिठाई भी बांटी है।
दोनों ने एक साथ की बप्पा की पूजा
तलाक की खबरों के बीच सुनीता आहूजा और गोविंदा ने एक साथ बप्पा का स्वागत किया और साथ में मिलकर पैपाराजी को मिठाई भी बांटी। इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ में पोज दिए है। गौरतलब है कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर चीटिंग के आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी है परंतु अब गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता और गोविंदा एक साथ दिखे हैं जिसके बाद दोनों की तलाक की खबरों पर विराम लग गया है।

पैपाराजी को बांटी मिठाई
इस दौरान कपल ने पैपाराजी को मिठाई भी बांटी हैं। तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर त्योहार की खुशी साफ दिखी है। कपल मैरुन कलर के रंग में ट्विनिंग करता हुआ दिखा है जहां सुनीता मरुन कलर की सिल्क साड़ी और बालों में गजरा लगाकर बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं दूसरी ओर गोविंदा इस दौरान मरुन कलर के कुर्ता में बेहद हैंडसम नजर आए। अपने लुक को एक्टर ने गोल्डन चुनरी के साथ पूरा किया था।

गोविंदा और सुनीता ने इस दौरान एक साथ जमकर पोज भी दिए। इस दौरान गोविंदा के बेटे यशर्वधन भी बप्पा का पूजन करते हुए दिखे। यशवर्धन कैमरे के सामने हाथ जोड़े दिखाई दिए।
