गुरदासपुर: सरकारी स्कूलों में 8वीं और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले के 12 बच्चों को 16 जुलाई को पंजाब राजभवन में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बच्चों को राजभवन तक लाने और ले जाने की जिम्मेदारी उप जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी को दी गई है। आठवीं कक्षा में 600 में से 592 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल करने वाली पल्लवी अठवी कक्षा में जिले में मेरिट हासिल करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों में शामिल है। जिन्हें 16 जुलाई को राजभवन में राज्य के राज्यपाल से सम्मान मिलेगा। गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरदासपुर में पढ़ने वाली पल्लवी एक साधारण परिवार से हैं और उनके पिता दर्जी का काम करते हैं।
संसाधनों की कमी के बावजूद अपनी मेहनत की बदौलत शिक्षा के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने वाली पल्लवी राज्यपाल द्वारा दिए जा रहे सम्मान को अपनी मेहनत का फल मानती है और कड़ी मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करने का हौसला भी रखती हैं। पल्लवी ने बताया कि उसने आठवीं कक्षा में जिले में आठवां रैंक हासिल किया है और वह जिले के आठवीं और दसवीं कक्षा के 12 बच्चों में शामिल है, जिन्हें 16 जुलाई को राज्य के महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जिन्हें शिक्षा कार्यालय की देखरेख एवं व्यवस्था में चंडीगढ़ राजभवन ले जाया जा रहा है। उसने यह मुकाम कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया है और स्कूल के अलावा वह घर पर भी समय मिलने पर पढ़ाई करना पसंद करती हैं। वहीं, पल्लवी के पिता रतन लाल ने बताया कि उनके तीन बच्चे है। पल्लवी दो लड़कियों में से छोटी है और वह बहुत सम्मानित महसूस कर रही है कि उसे पंजाब के माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के इस कदम की सराहना भी की।