गुरदासपुरः पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और करतारपुर कॉरिडोर के आस-पास के हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली, बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
राज्यपाल ने कहा कि वह खुद सड़क मार्ग से आए हैं, ताकि पूरी स्थिति का जायजा ले सकें और जो कुछ उन्होंने देखा उससे साफ है कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिले गुरदासपुर और अमृतसर हैं जहां किसानों की जमीन पर फसलों का भारी नुकसान हुआ है। साथ ही, अब तक 36 लोगों की मौत का आंकड़ा भी सामने आया है और बड़ी संख्या में पशुधन की भी हानि हुई है। केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है और जैसे ही जलस्तर कम होगा, नुकसान का आकलन किया जाएगा और लोगों को मदद भी पहुंचाई जाएगी।