जालंधर, ENS: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल के साथ डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा मौजूद रहे। राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की ओर से आज सर्वहितकारी एजुकेशन सोसायटी द्वारा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की याद में मोबाइल साइंस लैब बस को हरी झंडी दी गई।
बता दें कि इससे पहले राज्यपाल शहीद भगत सिंह नगर के गांव खटकर कलां में शहीद-ए-आज़म कमिश्नर एस. भगत सिंह के स्मारक पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि इन महान शहीदों की कुर्बानियों के बदौलत ही हम आज़ादी का असली आनन्द मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की कुर्बानी पर हर वर्ग गर्व करता है। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए महान योगदान दिया और उनके परिवार ने भी देश की आज़ादी के लिए बड़ी कुर्बानी दी।
