पशु पालन विभाग आपने कर्मचारियों से करवाए आपने विभाग का कार्य
ऊना/सुशील पंडित: पंचायत सचिव संघ ने पशुओं की जनगणना पंचायत सचिवों से करवाने के फैसले का कड़ा विरोध जताया है जिसमे उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है की पशु गणना का कार्य पशुपालन विभाग से करवाया जाये। हिमाचल प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पंचायत सचिव संघ के जिला के अध्यक्ष विनोद कोहली ने कहा की प्रदेश सरकार से पशुपालन विभाग के कर्मचारियों से इस कार्य को करवाने की मांग की है। विनोद कोहली ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय को वापिस लेने की मांग की है व कहा की पशु गणना का कार्य पशु पालन विभाग से संबंधित है तथा प्रत्येक पंचायत में पशु ऑषधालय खोले गए है व इसमे विभाग के कर्मचारी तैनात है तथा यह कार्य भी पशुपालन विभाग के कार्यक्षेत्र में आता है।
ऐसे में सरकार को पशु गणना का कार्य पशु पालन विभाग के कर्मचारियों को सोपना चाहिए। उन्होंने कहा की पंचायत सचिवों को पंचायती राज एवं ग्रामीण विभाग के विकास कार्यों में बहुत काम रहता है और पंचायत सचिव इन्ही विकास कार्यों के तले दवे रहते है। उन्होंने कहा की चुनाव कार्य और अन्य कार्य भी पंचायत सचिवों के कंधो पर डाले जा रहें है जो सही नहीं है तथा इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर तो दो दो पंचायतो का काम पंचायत सचिवों के हवाले किया हुआ है। उन्होंने रोष जताया की पंचायत सचिव जिला परिषद केडर प्रदेश संघ ने प्रदेश सरकार एवं पंचायती राज विभाग से पशु पालन गणना का कार्य पंचायत सचिवों से करवाने के निर्णय को वापिस लेकर पशुपालन विभाग को देने का आग्रह किया है ताकि पंचायत सचिव आपने कार्य को सही ढंग से कर सके।