ऊना/ सुशील पंडित: लंबे समय से सरकारी कामों का भुगतान नहीं होने के चलते परेशानियां झेल रहे ठेकेदारों का शिव सेना ने समर्थन किया है। मंगलवार को ऊना से जारी ब्यान में शिव सेना के प्रदेशाध्यक्ष शिव दत्त वशिष्ट ने कहा कि ठेकेदारों को उनका हक जल्द मिलना चाहिए, ताकि उनकी समस्या का हल हो सके। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदारों को जल्द भुगतान न मिला, तो ठेकेदारों के साथ लेकर सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।
शिव दत्त ने कहा कि आज बडे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जो विकास के कार्यों में कार्यरत रहते हैं, वो दर दर भडक़ रहे हैं। हिमाचल सरकार द्वारा पिछले करीब छह महीनों से उनके काम की पेमेंट नहीं की जा रही है। इससे ठेकेदार तो परेशान हैं ही, विकास कार्यों में भी बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर एक ठेकेदार को समय पर काम की पेमेंट नहीं मिलती है, तो उसे रोटी के लाले पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को बच्चों की फीस, घर के खर्चे, काम पर रखे करीगर और कामगारों को भुगतान उन्हें समय पर न देना जैसी कई दिक्ततें बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रशासनिक अधिकारी को एक महीने का वेतन न मिले, तो उसका क्या हश्र होता है, इन्हें तो फिर छह महीनों से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि ठेकेदारों की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि आगे ठेकेदारों को ऐसी अव्यवस्था न हो।
उन्होंने कहा अगर ठकेदार काम नहीं करेंगे, तो विकास भी रूकेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मसले का स्वयं संज्ञान लेकर जल्द से जल्द समाधान करें। अन्यथा ठकेदारों के साथ सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।