ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में गणित दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें सेवानिवृत प्राचार्य प्रो० बालकृष्ण शर्मा ने मुख्यातिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। वहीं सेवानिवृत आचार्य प्रो० बिन्नी ओहरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने की। इस अवसर पर गणित विषय में प्रस्तुतीकरण किया गया एवं नाटक के माध्यम से गणित की महत्ता को बताया गया।
मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में गणित का हमारे जीवन में क्या महत्व है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य महोदया ने अपने सम्बोधन में बच्चों द्वारा पेश किए गए नाटक की सराहना की एवं उन्हें आशीर्वाद दिया। अंत में मुख्यातिथि महोदय ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन गणित क्लब की संयोजक डॉ रंजू बनोता द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो पुनीत, डॉ सुरेश,गणित विभाग से डॉ मोनिका खन्ना ,प्रो० प्रोमिला एवं प्रो० जगमोहन उपस्थित रहे। डॉ पवित्र दुलारी , डॉ सुनील, डॉक्टर वरुण धीमान, डॉ शाम सिंह बैंस उपस्थित रहे। लगभग 70 विद्यार्थियों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।