Loading...
- Advertisement -
HomeTechBullet lovers के लिए अच्छी खबर, GST में कमी से गिरी Royal...

Bullet lovers के लिए अच्छी खबर, GST में कमी से गिरी Royal Enfield Classic 350 की कीमतें, जानें Prices

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

टेकः भारत में Royal Enfield Classic 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकलों में से एक हैं। दमदार लुक, अच्छी परफॉर्मेंस, चलाने में मजेदार होने समेत कई खासियतों की वजह से लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। जीएसटी में कमी होने से रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में कमी आई है और अब इस दमदार मोटरसाइकल को खरीदना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का सोच रहे तो यह जानकारी आपके काम आएगी।

कीमत में 8.2% की कटौती

Royal Enfield Classic 350 कई वेरिएंट्स में आती है, जिनकी कीमतें अलग-अलग होती हैं। जीएसटी कम होने के बाद कंपनी ने सभी की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। सभी वेरिएंट्स की कीमत में 8.2% की कटौती हुई है।
GST कम होने से क्लासिक रेडिच एससी (Classic Redditch SC) मॉडल की कीमत में 16,135 रुपए की कमी हुई है। पहले इसकी कीमत 1,97,247 रुपये थी। इस इसका दाम 1,81,112 रुपये हो गया है।

क्लासिक हैलकन एससी (Classic Halcyon SC) की कीमत पहले 2,00,157 रुपए थी, जिस पर 28% जीएसटी लगता था। जीएसटी कम होने से इस पर 18% जीएसटी लगेगा। इससे इस मोटरसाइकल की कीमत में 16,373 रुपए की कमी आएगी और इसकी कीमत 1,83,784 रुपए हो जाएगी।

पहले क्लासिक मद्रास रेड एंड जोधपुर ब्लू (Classic Madras Red & Jodhpur Blue) वेरिएंट की प्राइस 2,03,813 रुपये थी। जीएसटी घटने से इसकी कीमत में 16,672 रुपये की कमी आई है और इसकी कीमत 1,87,141 रुपये हो गई है।

क्लासिक मेडेलियन ब्रॉंज (Classic Medallion Bronze) की कीमत में 17,049 रुपये की कमी आई है। पहले इसकी कीमत 2,08,415 रुपये थी वहीं, अब इस कीमत 1,91,366 रुपये हो गई है।

रॉयल इनफील्ड के क्लासिक कमांडो सैंड (Classic Commando Sand) मॉडल की कीमत पर 2,20,669 रुपये थी। इसकी कीमत में 18,052 रुपये की कमी आई है, जिससे इसके दाम अब 2,02,617 रुपये हो गए हैं।

क्लासिक गन ग्रे एंड स्टेल्थ ब्लैक (Classic Gun Grey & Stealth Black) वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत में 18,804 रुपये की कटौती हुई है। पहले इसके दाम 2,29,866 रुपये थी जो अब घट कर 2,11,062 रुपये हो गई है।

इसी तरह क्लासिक एमरेल्ड ग्रीन (Classic Emerald Green) मॉडल की कीमत में भी कमी आई है। इसके प्राइस में 19,222 रुपये की कटौती हुई है। पहले इसकी कीमत 2,34,972 रुपये थी जो अब 2,15,750 रुपये हो गई है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page