जम्मूः बाबा अमरनाथ की इस साल की यात्रा 29 जून से शुरु होगी। इस साल की बाबा अमरनाथ की यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी। यात्रा 52 दिन की होगी। लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद प्रशासन का ध्यान बाबा अमरनाथ यात्रा पर केंद्रित होगा। यात्रा की तैयारियां शुरु हो गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बुधवार को बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की। बैठक में बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
सूत्रों ने बताया कि इस साल की बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों, यात्रा की अवधि, पंजीकरण शुरु करने समेत सभी संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। हालांकि बोर्ड की बैठक की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यात्रा को 29 जून से शुरु करने की तैयारी है। यात्रा के लिए पंजीकरण इस महीने के अंत में शुरु किया जा सकता है। एडवांस पंजीकरण व विभिन्न बैंकों की शाखाओं में पंजीकरण होगा। इसकी विस्तार से जानकारी बोर्ड की बैठक से संबंधित जानकारी में मिलेगी। हमेशा की तरह पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी होगा।
जैसे ही यात्रा की अधिकारिक घोषणा की जाएगी तो उसके बाद तैयारियां तेजी पकड़ेगी। देश भर में डॉक्टरों की टीमों का गठन जल्द ही किया जाएगा जो स्वास्थ्य का प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत होंगे। यात्रा के लिए जुलाई माह से आरती का सीधा प्रसारण भी होगा। आवश्यक सेवाओं के लिए जल्द ही संबंधित डिप्टी कमिश्नर अधिसूचना जारी करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाने की व्यवस्था की तैयारियां भी शुरु हो जाएगी। पिछले साल करीब एक सौ बीस लंगर लगाने की अनुमित दी गई थी।
