ऊना/ सुशील पंडित : हरोली तहसील के गोंदपुर जयचंद गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरोली थाने में पहुंची शिकायत में गोंदपुर जयचंद निवासी कमला देवी पत्नी सुखदेव शर्मा ने दावा किया है कि शुक्रवार को जिस समय उसका बेटा विशाल ड्यूटी पर था तब चार पांच लड़के उनके घर में जबरदस्ती घुस आए और विशाल को ढूंढने लगे। गालियां निकालते हुए उन्होंने कमला देवी से कहा कि कहां है तुम्हारा बेटा। यदि मिल गया तो मार डालेंगे।
कमला देवी ने आरोप लगाया है कि लड़कों ने उनके घर के सामान को तोड़ना शुरू कर दिया जिससे वह भयभीत हो गई। कमला देवी ने एक हमलावर की पहचान कर ली है। उसका दावा है कि तोड़फोड़ और बेटे को जान से मारने की धमकी देने वाले चार पांच लड़कों में एक गढ़शंकर के पंडोरी गांव का रहने वाला भी था। आरोपी की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है। हरोली थाने में उसके विरुद्ध पांच अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।