अमृतसर: आज सचखंड श्री हरिमंदर साहिब को बम से उड़ाने की एक गंभीर धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। इसकी जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मान ने मीडिया को दी है। उन्होंने कहा कि ईमेल बहुत ही खतरनाक सामग्री से भरी हुई थी। इसमें दरबार साहिब को निशाना बनाने और आरडीएक्स को नुकसान पहुंचाने की बात की गई थी। धमकी में किसी व्यक्ति या फिर ग्रूप का नाम नहीं था। बताया जा रहा है यह शख्स या संगठन अभी सामने नहीं आया है।
एसएचओ को दी गई रिपोर्ट
एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मान ने बताया कि इस ईमेल की रिपोर्ट एसएचओ की भी दी गई है और सरकारी एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा एसजीपीसी अपनी ओर से भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि धमकी में कल या परसों नुकसान पहुंचाने की बात भी कही गई थी लेकिन समय सटीक नहीं बताया गया। दरबार साहिब के परिक्रम और गलियारों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। एसजीपीसी ने सभी सुरक्षाबलों को ड्यूटी पर भी तैनात कर दिया है ताकति किसी भी तरह की अनचाही घटना से बचा जा पाए। कुलवंत सिंह मान ने अंत में आशा भी व्यक्त की है और कहा कि सतगुरु श्री रामदास जी अपनी कृपा करें और किसी भी तरह के नुकसान से रक्षा करें।