परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय न मिलने पर दी आत्महत्या की चेतावनी
बटालाः जिले से एक लड़की को अगवा करके उसको बंधक बनाकर 3 महीने जबरन दुष्कर्म करने और उसे गर्भवति करने का मामला सामने आया है। इस दौरान युवती व उसके परिजनों ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने की गुहार लगाई। पीड़ित ने कहा कि अगर उन्हें न्याय न मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।
जानकारी मुताबिक, डेरा बाबा नानक थाने के अधीन पड़ते गांव पखोके टाहली साहिब की 22 वर्षीय युवती गुरप्रीत कौर अपनी मां, भाई व रिश्तेदारों के साथ थाने में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची। इस मौके पर डेरा बाबा नानक थाने में पीड़िता के भाई मनप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी बहन जोकि मोलोवाली में एक शैलर में काम करती थी, को 19 जनवरी को गांव पखोके टाहली साहिब के एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू की नोक पर अगवा कर लिया तथा उसे बेहोश करके कहीं दूर ले गए।
मां शिंदर कौर और भाई ने बताया कि जब उनकी बेटी लापता हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जबकि डेरा बाबा नानक पुलिस स्टेशन और कोटली सूरत मल्ली पुलिस स्टेशन को भी सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि लड़की के लापता होने के बाद कार्रवाई करने के बजाय पुलिस यही कहती रही कि उनकी बेटी किसी के साथ भाग गई है। जब वह बैसाखी के दिन वापस लौटी तो उसने बताया कि उसे युवकों ने अगवा कर लिया था और उसे अपने पास रख लिया तथा वे लगातार उसके साथ बलात्कार करते रहे और वह एक महीने की गर्भवती है। पीड़ित लड़की ने बताया कि अपहरण के दौरान आरोपियों ने उससे जबरन लिव इन रिलेशनशिप संबंधी खाली कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए थे। कलानौर के एक पादरी ने भी उसे दूसरे धर्म में परिवर्तित करने पर जोर दिया।
परिजनों ने बताया कि वे न्याय के लिए एसएसपी बटाला के समक्ष पेश हुए। उसके बाद वे डेरा बाबा नानक थाने और कोटली सूरत मल्ली थाने के चक्कर लगाते रहे और आज भी वे अपनी बेटी का बयान दर्ज करवाने के लिए डेरा बाबा नानक थाने में आए हैं। हालांकि, पूरा समय थाने में बैठने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित लड़की ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि उसकी जिंदगी बर्बाद करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, नहीं तो वह थाने के बाहर ही आत्महत्या कर लेगी। डेरा बाबा नानक थाने के एसएचओ सतपाल सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि लड़की ने पुलिस को 11 लोगों के खिलाफ बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर जीओ के माध्यम से एसएसपी के संज्ञान में लाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।