नकली पुलिस कर्मी ने लड़के के पिता को अगवा कर की मारपीट
फिरोजपुरः एक युवक को गांव में लव मेरिज करवाना इतना महंगा पड़ गया कि लड़की के परिवार ने गुंडागर्दी करते हुए 10-15 युवकों को बुला लड़के के घर आकर तोड़फोड़ की गई। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाए कि उसे नकली पुलिस कर्मी बन कुछ युवकों ने पहले अगवा कर लिया और उसके साथ मारपीट भी की गई है। पीड़ितों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते फिरोजपुर के गांव नवां बारीके के निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि गांव की ही एक इंटरकास्ट लड़की के उनके बेटे के साथ प्रेम संबंध थे। वह हमेशा हमारे लड़के को परेशान करती थी कि अगर तुमने मुझसे शादी नहीं करवाई तो वह कुछ खाकर मर जाएगी और तुम्हारा नाम लगा देगी जिसके चलते हमारा बेटा लड़की को भगाकर ले गया। जब मामला गांव की पंचायत में पहुंचा तो पंचायत ने दोनों परिवारों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया कि अगर जो भी शादी के लिए पहल करता है, तो उसे गांव छोड़ना होगा जिसके बाद हमने लड़की को वापस उसके घर भेज दिया।
प्रेम सिंह ने बताया कि इसके बावजूद, कुछ युवक नकली पुलिस कर्मी बनकर आए और उसे अगवा कर लिया और 20,000 रुपए में राजीनामा करवाने की बात कहने लगे। जब वह नहीं माना तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने कहा कि जब वह घर पहुंचा तो लड़की की मां अनूप कौर ने ललकारा मारते हुए कुछ गुंडे बुलाकर घर पर हमला कर दिया। पहले वह दीवार फांदकर घर में घुस गए और फिर घर का सामान तोड़ दिया। पीड़ितों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने घर में रखा नया मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर और अन्य कीमती सामान को नुक्सान पहुंचाया है। पीड़ितों ने मांग की है कि उन्हें न्याय दिया जाए और गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
बता दें, गुंडागर्दी का यह नंगा नाच यहीं नहीं रुका और काफी देर तक चलता रहा। वहां से थोड़ी ही दूरी पर एक पुलिस चौकी भी मौजूद है, लेकिन पुलिस को इसके बारे में कुछ पता नहीं चला और पुलिस इस पूरे मामले में निष्क्रिय बनी रही। बातचीत के दौरान चौकी प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि वे तोड़फोड़ वाली जगह पर पहुंच गए हैं। इसकी जांच की जा रही है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।