उत्तर प्रदेशः अगर आप भी भारतीय सेना में जाना चाहते है तो तैयार हो जाए, जी हां उत्तर प्रदेश से बिहार तक में भर्ती रैलियां शुरू होने वाली हैं। इसकी शुरुआत 24 जून से अयोध्या में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर से होगी। भर्ती रैली 2 जुलाई तक चलेगी, जबकि बिहार के गया में भर्ती रैली 25 जून से शुरू होगी और पांच जुलाई तक चलेगी।
भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में शामिल होंगे। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गया में होने वाली भर्ती रैली में बिहार के 11 जिलों के करीब साढ़े चार हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। हालांकि सेना की ओर से हीटवेव और गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंडाल बनाया जाएगा। साथ ही ORS पैकेट और ठंडे पानी की भी व्यवस्था होगी। इसके बावजूद कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।
गर्मी में डिहाइड्रेशन से बाचव के लिए दौड़ लगाने वाले उम्मीदवार अपने साथ पानी की बोतल, ORS का पैकेट और नीबू, सत्तू, ग्लूकोज आदि साथ लेकर जाएं। इसके साथ सूती, ढीले और आरामदायक कपड़े पहनने, खाने में गरिष्ठ, बहुत अधिक तेल-मसाले युक्त भोजन, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का कम से कम सेवन करें।