मनोरंजन: बिग बॉस 19 में गेम इन दिनों काफी दिलचस्प चल रही है। जैसे-जैसे फिनाले गेम पास आ रहा है कंटेस्टेंट ने अपना बेस्ट गेम खेलना शुरु कर दिया है। गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी भी अब गेम में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। पहले गौरव एपिसोड में सिर्फ पॉसिंग शॉट देते दिखते थे। अब वह सबके सामने अपनी राय खुलकर रखते हुए दिख रहे हैं। उनका गेम देखकर फैंस को लग रहा है कि वही सीजन-19 के विनर बनेंगे।
घर में जमकर हुआ हंगामा
आने वाले शो का प्रोमो फैंस के इस दावे को और भी साफ करते हुए दिखा। गौरव ने शो में पहली बार एग्रेसिव साइड दिखी है। एक्टर की घर में फरहाना भट्ट के साथ जमकर बहसबाजी हुई। एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है इसमें घर में केप्टेंसी टास्क चल रहा है। सभी को म्यूजिकल गिटार पर नाचना है। ये गिटार घर में केप्टेंसी के नए तार छेड़ेगा। टास्क के दौरान घरवाले एक-दूसरे को पुश करते नजर आए। मृदुल और फरहाना में इस दौरान काफी धक्का-मुक्की हुई। नीलम गिरी-कुनिका सदानंद की अभिषेक बजाज के साथ लड़ाई हुई। उन्होंने अभिषेक को जोर से धक्का मारा जिसके कारण वो नीचे गिर गए।
View this post on Instagram
टास्क में हुई धक्का-मुक्की
घर का माहौल कैप्टेंसी टास्क को लेकर खराब हुआ है। इसी बीच फरहाना और गौरव की भी लड़ाई हो गई। नीलम, तान्या और फरहाना उन्हें पोक करते हुए दिखे। उन्होंने शहबाज को यह ताना भी मारा कि उसने गौरव के साथ गलत किया है। इस पर चिल्लाते हुए गौरव ने कहा कि – ‘तुम लोग जितना भी ताली बजाओ मैं यही करुंगा और तू देखेगी’। इस पर फरहाना ने पूछा – ‘तुम कौन हो? टीवी के सुपरस्टार के साथ ये क्या हो गया?’ जवाब में गौरव ने कहा कि – ‘मैं पॉवर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा। तू फिनाले में खड़ी होकर मेरे लिए ताली बजाएगी। मैं हूं सुपरस्टार टीवी का तू पहचान जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी’।
फुली गेम मोड पर आए गौरव
गौरव और फरहाना की यह पहली बड़ी फाइट है। अभी तक एक्टर घर के कैप्टन नहीं बन पाए हैं तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस बार कैप्टन बन पाते हैं या नहीं परंतु फैंस को इस बात का कोई भी दुख नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि गौरव बिना कैप्टन बने ही घर में राज कर रहे हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद यह पता चल चुका है कि वह अब फुली गेम मोड पर आ चुके हैं। उन्होंने यह ठान लिया है कि घर में वह ट्रॉफी लेकर जाएंगे।