ऊना/सुशील पंडित: निकटवर्ती गांव बसाल में गैस सिलेंडर को आग लगने बड़ा हादसा होने से टल गया । घटना उस समय अचानक ही हुई जब रसोई में खाना बनाने का कार्य किया जा रहा था की अचानक ही गैस सिलेंडर से आग की लपटें उठनी शुरू हो गई । आग रत्न कुमार के घर में गेस सिलेंडर को लगी थी।
जिस कारण सिलेंडर पाईप रेगुलेटर आदि सामान जल गया, जैसे ही लोगों को आग के बारे में पता चला तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिन्हें सुनकर आस पड़ोस के लोगो ने मौके पर आकर आग बुझाने के प्रयास किए। इसी दौरान लोगो ने दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया।
फायर अधिकारी उना अशोक राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया, साथ लगते रिहायशी आवास को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।