नई दिल्लीः तिहाड़ के मंडोली जेल में गैंगस्टर की मौत की खबर सामने आई है। जहां जेल नंबर 15 में कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, जेल प्रशासन को त्यागी का शव एक चादर से लटका हुआ मिला।
Read in English:
Notorious Gangster Salman Tyagi Found Dead in Jail, Suicide Angle Probed
सलमान त्यागी मकोका मामले में दोषी करार दिया जा चुका था। उस पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। घटना के बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है।