ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के पुलिस मुलाजिमों ने दो अलग-अलग मामलों में 267540 मिली लीटर अवैध शराब पकड़ी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिम यातायात चैकिंग के लिए गांव मवा सिंधियां में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 1,53,540 मिली लीटर शराव देसी (138 बोतल मार्का संतरा) ( 750 मिली लीटर प्रति), 72 अधिया वीआरवी संतरा ( 375 मिली लीटर, प्रति), 93 बोतल पऊये वीआरवी संतरा ( 180 मिली लीटर) व 35 अदद पऊये सौफी मार्का नूरी) पकड़ी गई। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पवन कुमार निवासी मवां सिंधियां तह0 घनारी जिला ऊना के विरुद्ध एच0पी0 आवकारी अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिम जब गश्त व यातायात चैकिंग के लिए वार्ड नंबर 07, मवा सिंधियां में मौजूद थे तो समय करीव 9.50 बजे अप्पर मवां सिंधियां मोहल्ला गुजरां लिंक रोड पर वनी पुली पर पहुंचे तो पुली के पास खाली गत्ता पेटी नजर आई जव के शक के आधार पर जांच की तो अवैध शराव बरामद हुई। जिस में 1,14,000 मिली लीटर शराव देसी (36 बोतलें For sale in HP only, 08 बोतल शराव देसी मार्का संतरा न0 01, पऊए कांच = 450 पौऊए) बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर एचपी आबकारी अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.