अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा द्वारा प्रारंभ
ऊना/ सुशील पंडित: विद्यार्थियों को प्रेरित करने, उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने और प्राचार्य से संवाद के माध्यम से उनके अनुभवों को साझा करने हेतु अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा ने एक अभिनव पहल – “कॉफ़ी विद प्रिंसिपल” की शुरुआत की है। यह पहल न केवल प्रशंसा का माध्यम है, बल्कि महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच सशक्त संवाद का पुल भी है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह की पहली तिथि को उन विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जिन्होंने विगत माह में शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक या रचनात्मक गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया हो। चयनित विद्यार्थियों को एक अनौपचारिक वातावरण में महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ कॉफ़ी और संवाद के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस संवाद का उद्देश्य केवल उपलब्धियों की सराहना नहीं, बल्कि छात्रों की चिंताओं, सुझावों और आवश्यकताओं को भी प्रत्यक्ष रूप से सुनना है। यह उन्हें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल के विकास का मंच प्रदान करता है।
एक कप कॉफ़ी के साथ साझा किए गए विचार, अनुभव और सुझाव एक मार्गदर्शक संवाद में रूपांतरित हो जाते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर ने बताया कि इस माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में छात्रा कनिका को कॉफ़ी विथ प्रिंसिपल कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा, जिन्होंने अभी हाल दिनों में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम वर्ष की परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाई थी।