चंडीगढ़ः शहर में एक अनोखा मामला देखने को मिला है जिसमें जेल से बाहर आए एक युवक का उसके दोस्तों द्वारा ऐसे स्वागत किया गया, जैसे वह कोई इंटरनेशनल ट्राफी या फिर जंग जीत के आया हो। जेल से बाहर आए युवक के दोस्तों ने शहर में कई बाइकों और कारों से रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाकर पोस्ट भी किया।
जेल से बाहर आए युवक के लिए हुल्ड़बाजों ने निकाला Roadshow, Traffic नियमों की उड़ाई धज्जियां, देखें Video pic.twitter.com/LAowqaLn8L
— Encounter India (@Encounter_India) June 17, 2025
मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की मॉडल जेल बुड़ैल से बाहर आए एक व्यक्ति का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए युवक के करीब 50-60 दोस्तों द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान युवक कारों और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उसे वापस घर लेकर जाते दिखे। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि जेल से बाहर आए व्यक्ति का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उसके साथी बेखौफ होकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए अपना काफिला बुड़ैल गांव सेक्टर-51 और मौली जागरां की तरफ ले जा रहे हैं। इस दौरान युवक चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर हुटिंग करते नजर आ रहे हैं और कार में लगे हरियाणवीं गाने पर नाच भी रहे हैं। फिलहाल इस बारे में पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।