अहमदाबादः पंजाब के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में स्थित 4 स्कूल जेबर स्कूल, महाराजा अग्रेसन, DAV इंटरनेशनल विद्यालय, जायड्स विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इससे पहले पंजाब के अमृतसर और उसके बाद जालंधर में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद दोनों जिलों में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि स्कूलों की गहनता से डॉग स्क्वायड टीम ने जांच की तो कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी।
वहीं अब गुजरात के अहमदाबाद में 4 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जहां पुलिस ने इन चारों स्कूलों में जांच की, लेकिन इसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8:35 बजे 4 स्कूलों को धमकी भर ईमेल आने पर हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि दोपहर 1.11 बजे बम धमाके होंगे। इसमें आगे लिखा है कि ये धमाके स्कूलों से लेकर साबरमती जेल तक होंगे। मेल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है।
अहमदाबाद शहर पुलिस के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल के अनुसार फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। अहमदाबाद के स्कूलों को इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है। पुलिस का कहना हैकि ईमेल की भाषा से लग रहा है कि यह मेल खालिस्तानी आतंकियों की तरफ से भेजा गया। इसमें साफ लिखा है कि अमित शाह और लॉरेंस बिश्नाई हमारे टारगेट पर होंगे। ईमेल में लिखा है कि खालिस्तान रेफरेंडम के 900 दिन पूरे होने पर कनाडा में भारतीय सैनिकों द्वारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की गई। मेल में कहा गया है कि ऐसा लॉरेंस बिश्नोई ने कराया। आगे लिखा है कि मुद्दा खालिस्तान रेफरेंडम है। ईमेल में धमकी दी गई है कि हिंदू गुजराती अमित शाह को इसके नतीजे भुगतने होंगे।