होशियारपुरः शहर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। आज सुबह होशियारपुर के टाउन रोड के पास एक i20 कार और पंजाब रोडवेज की बस के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि i20 कार में सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतकों और घायल को सिविल हॉस्पिटल होशियारपुर लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, i20 कार में कुल 5 युवक सवार थे। ये सभी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अपने एक दोस्त को एयरपोर्ट से लेने जा रहे थे। इसी दौरान टाउन रोड के पास सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें बैठे 4 युवकों की जान नहीं बच सकी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज सिविल हॉस्पिटल होशियारपुर में जारी है।
फिलहाल पुलिस ने बस चालक और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि धुंध के कारण हादसा हो सकता है, क्योंकि आज रोड पर धुंध बहुत ज्यादा थी।