उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर शहर में शनिवार दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा सवीना थाना क्षेत्र के नेला तालाब के पास पुराने अहमदाबाद हाइवे पर हुआ, जहां 2 कारों के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में 4 नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में 6 व्यक्ति घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय मोहम्मद अयान, 14 वर्षीय आदिल कुरैशी, 19 वर्षीय शेर मोहम्मद और 17 वर्षीय गुलाम ख्वाजा के रूप में हुई है। दूसरी कार में सवार 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक का जन्मदिन था। हादसे से पहले 12 बजे सभी दोस्तों ने मिलकर उसे बर्थडे विश भी किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 4 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी कार में सवार 2 अन्य युवक सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज उदयपुर के एमबी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में जारी है।
पुलिस के अनुसार एक कार में उदयपुर के 6 दोस्त सवार थे, जो रात में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम महफिल-ए-मिलाद में शामिल होने के बाद चाय पीने के लिए हाईवे की ओर जा रहे थे। उनकी कार हाईवे पर चढ़ रही थी कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही गुजरात नंबर की कार से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। ये कार राजगढ़ (चूरू) से वापी, गुजरात की ओर जा रही थी। इस कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से 2 को गंभीर चोटें आई हैं। थानाधिकारी अजयराज सिंह के अनुसार दोनों क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से हटाकर थाने के बाहर रखवाया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।घटना के बाद परिवारों में मातम पसरा हुआ है। यह सभी लोग एक ही इलाके के रहने वाले हैं।