पंचकूला: पुलिस ने एक फैक्टरी संचालक पर जानलेवा हमले व लूट के कर भागने वाले हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरपाल सिंह निवासी गांव खेड़ी, गुलफाम उर्फ गोन्नी निवासी गांव टाबर, अभिषेक खान निवासी गांव बागवाली, और कासिल अली निवासी गांव समलहेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है, ताकि रिमांड के दौरान आरोपियों से घटना में प्रयोग किए गए हथियारों की बरामदगी की जा रही है।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया पीड़ित मनीष निवासी गांव मानकटबरा ने रायपुर रानी थाना में शिकायत दी थी कि उसकी पंचकूला में फैक्टरी है और 1 अप्रैल की रात को अपनी कार में सवार होकर फैक्टरी जा रहा था, तभी एक अन्य कार से गोल्डी नामक युवक अपने साथियों सहित उतरा और लोहे की रोड से मनीष की गाड़ी के शीशे तोड़े। इसके बाद गंडासी और लोहे की रॉड से मनीष पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से कट गया।
हमलावरों ने मौके से 2 लाख रुपये भी लूट लिए थे, जिसके बाद उनकी टीम ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी मारपीट, लड़ाई-झगड़ा और अवैध खनन से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं मुख्य आरोपी गोल्डी के खिलाफ भी संगीन धाराओं के तहत कई केस पहले से दर्ज हैं, जिसकी तलाश पुलिस टीमें लगातार कर रही हैं