नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, वह पिछले हफ्ते भी दो बार बेहोश हुए थे जिसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करके एमआरआई समेत बाकी जांच करवाने की सलाह दी। 10 जनवरी को धनखड़ को बाथरुम जाते समय दो बार बेहोश की हालात का सामना करना पड़ा था। सोमवार को वो नियमित जांच के लिए एम्स में पहुंचे थे परंतु डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया।
पहले भी बेहोश हुए थे धनखड़
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पूर्व उपराष्ट्रपति को जीवन में ऐसी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उपराष्ट्रपति रहने के दौरान भी वह कच्छ के रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में कई मौकों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अस्वस्थ होकर बेहोश हो चुके हैं।
बीते साल 21 जुलाई को अपनी सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में यह साफ भी किया था कि अब उनकी प्राथमिकता सिर्फ अपना स्वास्थ्य है और वो चिकित्सा सलाह का गंभीरता से पालन करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को तुरंत छोड़ रहे हैं।
राष्ट्रपति को दी थी चिट्ठी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजी गई अपनी आधिकारिक चिट्ठी में धनखड़ ने लिखा है कि – ‘स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और डॉक्टरों को सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अंतर्गत भारत के उपराष्ट्रपति पद से अपना इस्तीफा सौंपता हूं’।
आवास के लिए लिखा था पत्र
अभी कुछ दिन पहले ही यह जानकारी सामने आई थी कि इस्तीफे के पांच महीने बाद भी पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सरकारी आवास नहीं मिला था। कुछ करीबी लाखों ने इसकी जानकारी दी थी। 22 अगस्त को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपतियों को प्राप्त होने वाले आधिकारिक आवास का अनुरोध किया था।