पटियालाः नाभा के गांव साधोहेड़ी में पूर्व सरपंच की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पूर्व सरपंच ने फसल काटने को लेकर एक बुजुर्ग को बुरी तरह पीट दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूर्व सरपंच बुजुर्ग पर तशद्द करता नजर आ रहा है। फिलहाल पीड़ितों ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए, बुजुर्ग ने कहा कि हम फसल काट रहे थे कि साधोहेड़ी गांव का पूर्व सरपंच मोहन सिंह जिनसे साथ जमीन का विवाद भी चल रहा है, वह हमे रोकने लगा कि फसल नहीं काटने देगा और फसल को आग लगा देगा। हमने कहा कि हम फसल काटकर रहेंगे। हमने इतनी मुश्किल से फसल उगाई है।
इस दौरान थोड़ी ही देर में बहस करते हुए उसने फसल को आग लगा दी। इस दौरान घर की महिलाएं भी आ गई और तभी मोहन सिंह ने डंडा उठा लिया और बुजुर्ग से मारपीट करने लगा। इस दौरान पूर्व सरपंच ने खूब डंडे बरसाए। पीड़ित परिवार ने मांग की कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा हमें अपनी फसल काटने की मंजूरी दी जाए।