ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में गगरेट के पूर्व विधायक रहे चैतन्य शर्मा बाल-बाल बच गए जब उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी गांव टटेहड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा तव पेश आया जब पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा की गाड़ी एक वाहन को ओवरटेक कर रही थी कि इसी दौरान एक बाइक चालक को बचाते हुए कार सड़क किनारे लगे खम्भे से टकराकर एक दुकान में घुसते-घुसते बच गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं जबकि चैतन्य शर्मा सहित कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गगरेट में आयोजित भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल को लेने के लिए चैतन्य शर्मा अपनी गाड़ी में सवार होकर गांव गुगलैहड़ की ओर जा रहे थे कि गांव टटेहड़ा में थार गाड़ी को ओवरटेक करते समय अचानक एक बाइक उनकी गाड़ी के आगे आ गई। हालांकि कार चालक ने गाड़ी की दिशा तो बदली लेकिन सड़क किनारे लगे एक खम्भे से जा टकराई और उसके बाद एक सैलून की दीवार से टकरा कर रुक गई। दुर्घटना में गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।