नई दिल्ली: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस अच्युतानंदन का आज निधन हो गया है। तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ है। आपको बता दें कि उनकी उम्र 101 साल थी। उन्होंने साल 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया था।
वी.एस के नाम से जाने जाने वाले अच्युतानंदर 1964 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से अलग होकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बनाने वाले 32 संस्थापकों में से दो जीवित बचे हुए नेताओं में से एक थे। 2006 में 82 साल की उम्र में उन्होंने केरल में पार्टी को सत्ता में वापसी दिलवाई और अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री भी रहे हैं।
पिछले कुछ सालों से वह अपने सार्वजनिक जीवन से दूऱ थे और तिरुवनंतपुरम में अपने बेटे के घर पर रह रहे थे। उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण वह ज्यादातर अपना समय घर में ही गुजार रहे थे। उनके निजी सचिव ए.जी शशिधरन नायर ने मीडिया को बताया कि वी.एस एक ऐसे नेता थे जो कभी भी किसी से नहीं डरते थे।
जब भी वह किसी मुद्दे को उठाते थे तो पार्टी की लाइन की परवाह नहीं करते थे। उन्होंने 2008 की एक घटना का जिक्र किया जब उनके बेटे वी.ए अऱुण कुमार की नियुक्ति पर लगे आरोपों की जांच खुद विधानसभा समिति से करवाने की घोषणा भी वीएस ने की थी। बाद में उन पर लगे आरोप झूठे साबित हुए।
पूर्व सीएम को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि सीपीआई एम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि – कॉमरेज वी.एस अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनकी सालामी में मैं अपना लाल झंडा भी झुकाता हूं।
#CPIM Polit Bureau pays homage to Comrade V S Achuthanandan and dips its red banner in salute pic.twitter.com/dKJsMu1muH
— CPI (M) (@cpimspeak) July 21, 2025