चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया है। अनिल विज ने अपनी वरिष्ठता जताते हुए पार्टी से मुख्यमंत्री पद की मांग की। विज ने कहा कि मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैं 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं। मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। लेकिन जनता की मांग पर इस बार मैं अपनी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करूंगा।
अनिल विज ने कहा कि मैं जहां भी गया, हर कोई मुझसे कह रहा है कि आप सबसे वरिष्ठ हैं, तो मुख्यमंत्री क्यों नहीं बने? ऐसे में जनता की मांग पर इस बार मैं अपनी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी पेश करूंगा। अगर सरकार बनी और पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री पद दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा।
जब अनिल विज को बताया गया कि सैनी को पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है तो विज ने कहा, ‘दावा करने पर कोई रोक नहीं है।’ मैं अपना दावा पेश करूंगा, पार्टी को जो भी निर्णय लेना होगा वह लेगी।