पंचकूलाः पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्द मुस्तफ़ा के बेटे की मौत के मामले में जांच कर रही एसआईटी टीम ने मौत के 12 दिन बाद अक़ील अख़्तर का मोबाइल बरामद किया। इसी मोबाइल से अक़ील ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। मंगलवार को करीब 4 मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी हेड एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि अक़ील अख़्तर का लैपटॉप भी एसआईटी को आज बरामद हुआ है। अक़ील अख्तर के घर की सर्च लगभग पूरी हो चुकी है और पुलिस जल्दी ही मोबाइल और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी।
उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि अक़ील अख़्तर के मोबाइल ओर लैपटॉप से कोई छेड़छाड़ हुई या नहीं। इससे पहले एसआइटी को मिला था अक़ील अख़्तर का पुराना मोबाइल फोन और उसकी पत्नी का लैपटॉप एसआईटी ने आज पंजाब पुलिस के उन 11 कर्मचारियों को जो मुस्तफ़ा की सुरक्षा में तैनात थे। कल भी 9 पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई थी। पुलिस के अनुसार अभी तक जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए उसमें अक़ील और परिवार के बीच मतभेद की जानकारी हासिल हुई एसआईटी मुस्तफ़ा के घर के बाहर लगे सीसीटीवी भी फ़ुटेज की भी जांच कर रही। पंजाब के पूर्व डीजीपी महोमद मुस्तफा के बेटे अकिल अख्तर की मौत मामले में पुलिस के हाथ मृतक अकिल का मोबाइल लगा है।
पुलिस अब इस मामले में वायरल हुई वीडियो की फोरेंसिक जांच करवाएगी। एसआईटी हेड एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि मृतक अक़ील के परिवार से जो मोबाइल मिला है और मोबाइल के साथ छेड़छाड़ हुई या नही इसकी भी फोरेंसिक जांच होगी। उन्होंने कहा कि मृतक की डायरी के बाद अब मोबाइल और लैपटॉप भी मिल गया है। उन्होंने कहाकि घटना स्थल से कई एहम सबूत मिले, उन्होंने बताया कि इस मामले में आज 11 पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है जो पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की ड्यूटी पर तैनात थे कल भी 9 पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई थी और आज इन 11 पुलिस कर्मियों से पूछताछ और बयान दर्ज करने के बाद घर में काम करने वाले नौकरों को भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जैसे ही इस मामले में पुलिस जांच पूरी होगी तो इस मामले में आरोपी पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा उनकी पत्नी और अन्य को भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी फोरेंसिक जांच के लिए मोबाइल भेजा जाएगा और उसमें वीडियो इसी मोबाइल से बना था या नहीं इसकी जांच की जाएगी वहीं मोबाइल में किस-किस से बातचीत की गई और कौन-कौन से वीडियो है इसकी भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा की मौत के 12 दिन बाद मोबाइल उन्हें मिला है और इसके साथ छेड़छाड़ हुई है नहीं इसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी।