गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में भाजपा पूर्व सांसद व प्रमुख रियल एस्टेट फर्म के संस्थापक और उनके बेटे को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फिरौती की धमकी मिली है। कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से धमकी देते हुए व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपए की मांग की हैं। पूर्व भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया रियल एस्टेट डेवलपर एसएस ग्रुप के संस्थापक भी हैं। उनके पास दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे बड़े लैंड बैंक हैं। गैंगस्टर गोल्डी के नाम से कॉलर ने सुखबीर सिंह के बेटे अशोक जौनापुरिया को फोन किया और प्रोटेक्शन मनी के रूप में 5 करोड़ रुपये की मांग की। दरअसल, फोन करने वाले शख्स में खुद को गोल्डी बरार का छोटा भाई बताते हुए बिजनेसमैन को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि यह फोन अशोक जौनपुरिया को आया जो कि सुखबीर के बेटे हैं। बता दें कि अशोक जौनपुरिया ने इस पूरी घटना की कॉल रिकॉर्डिंग का वीडियो बना लिया है।
दरअसल स्क्रीन पर जो फोन आया है उसमें देखने पर पता चलता है कि व्हाट्सऐप कॉल किया गया है और स्क्रीन पर GB लिखा आ रहा है, जिसका मतलब गोल्डी बरार से है। फोन करने वाले ने अशोक जौनपुरिया से कहा, गोल्डी बरार का छोटा भाई बोल रहा हूं। रिकॉर्डिंग भेजी है भाई साहब ने 5 करोड़ की। इस चक्कर में मत पड़ना की पुलिस के पास चला जाएगा या किसी और के पास चला जाएगा तो बच जाएगा। तेरी सारी फैमिली डिटेल्स और तेरी सारी जानकारी हमने निकाल रखा है। ऐसे ही मानेगा या चमत्कार देखकर नमस्कार करेगा। एक सप्ताह का टाइम है तुम्हारे पास, बता देना, वरना हमारे यहां से तुम्हारा टाइम शुरू हो जाएगा। हमारा टाइम मत खराब करना, वरना हम तुम्हें बता देंगे कि क्या होता है।
बता दें कि गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है जो भारत के बाहर बैठा है और भारत में आए दिन गोल्डी बरार के नाम से लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। इससे पू्र्व में एक स्थानीय होटल व्यवसायी को जबरन वसूली के लिए गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े शख्स द्वारा धमकी दी गई थी। दक्षिणी दिल्ली के एक होटल मालिक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके व्हाट्सऐप पर दो बार 18 और 20 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से संदेश और कॉल आए, जिसमें फोन करने वाले ने पैसे की मांग की और उन्हें उस जमीन का कब्जा चोड़ने की धमकी दी, जिस पर उनका होटल बनाया गया है।