लुधियानाः जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर लाडोवाल चौक के नजदीक बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लाडोवाल चौक के पास एक मोड़ पर मुड़ रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद 4 अन्य गाड़ियां भी एक के बाद एक भिड़ गईं। इसमें एक इंडियन ऑयल का टैंकर भी शामिल था। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। एक साथ इतनी गाड़ियां भिड़ने से राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया, जिसके चलते लंबा जाम लग गया। हादसे में इंडियन ऑयल का टैंकर शामिल होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तेल रिसाव की आशंका से लोग डर गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि टैंकर से तेल का रिसाव नहीं हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
Jalandhar National Highway पर आपस में भिड़ी 5 गाड़ियां, लगा लम्बा जाम, देखें वीडियो#JalandharNews #NationalHighwayAccident #CarCollision #TrafficJam #BreakingNews #ViralVideo #RoadAccident #LocalNews #HighwayIncident #EmergencyAlert pic.twitter.com/mbqMZpa7Yo
— Encounter India (@Encounter_India) October 22, 2025
प्रत्यक्षदर्शी राम सिंह ने बताया, लाडोवाल चौक के पास हाईवे से आ रही कार जब मुड़ने लगी तो दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद पीछे आ रहा इंडियन ऑयल का तेल टैंकर संभल नहीं पाया और आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। टैंकर के पीछे आ रहे एक और ट्रक और फिर एक अन्य छोटी गाड़ी भी एक-दूसरे से जा भिड़े।
हादसे में सबसे पहले टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कुल 5 वाहन आपस में टकराए, जिनमें 2 कार और 3 ट्रक/टैंकर शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर जाम खुलवाने का काम शुरू कर दिया।