सीकरः राजस्थान के सीकर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पालवास रोड के अनिरुद्ध रेजिडेंसी में मां और 4 बच्चों ने जीवनलीला समाप्त की है। बच्चों में 2 बेटे व 2 बेटियां शामिल है।
इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मां ने अपने 2 बेटों और 2 बेटियों के साथ फ्लैट में जहर खाकर जान दी है। अभी सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है। महिला की पहचान किरण के रूप में हुई है।